Quest 3 Headset Is To Be Launch: मार्क जुकरबर्ग ने बताया है की वे इस साल के अंत तक एक नेक्स्ट जेनरेशन मिक्सड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करेंगे। इस हेडसेट का नाम Quest 3 होगा।
Quest 3 के फीचर्स
मेटा ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है की वो नेक्स्ट जेनरेशन वर्चुअल एंड मिक्सड रियलिटी हेडसेट इस साल के अंत तक लॉन्च करेगी। इस VR हेडसेट का स्टोरेज 128 GB का होगा। इस VR में लोगो को हाई रिजॉल्यूशन देखने मिलेगा साथ ही ये यूजर्स को स्ट्रांग परफॉर्मेंस देगा।
मेटा रियलिटी टेक्नोलॉजी और एक स्लिमर मिलेगा। मिली हुई जानकारी के अनुसार इस VR हेडसेट में नेक्स्ट जनरेशन का स्नैपड्रैगन चिपसेट लगाया जाएगा जो क्वेस्ट 2 के प्रिवियस जनरेशन के स्नैपड्रैगन GPU की तुलना में दोगुने से अधिक ग्राफिकल परफॉर्मेंस देगा।
इस हेडसेट में यूजर्स को 500 से भी अधिक गेम एप्लीकेशन मिलेंगे। वैसे तो Quest 3 में 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा परंतु यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से ये स्टोरेज स्पेस बढ़ा सकते है। जो की यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
क्या होगी कीमत
मेटा ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में इस हेडसेट की कीमत का भी खुलासा किया है। कंपनी ने बताया है की साल के अंत में लॉन्च होनेवाला ये नेक्स्ट जेनरेशन वर्चुअल एंड मिक्सड रियलिटी हेडसेट लोगो के लिए 499.99 डॉलर यानी लगभग 41,157 रुपए में उपलब्ध होगा।
Quest 3 से पहले आयेगा Quest 2
कंपनी ने बताया है की वो इस महीने की 4 तारीख यानी संडे के दिन नेक्स्ट जेनरेशन वर्चुअल रियलिटी हेडसेट Quest 2 लॉन्च करेगी। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्वेस्ट 2 में क्वेस्ट 3 के मुकाबले कम फीचर्स होंगे ।इसकी कीमत की बात करे तो मेटा ने बताया है की 4 जून को मार्केट में लॉन्च होनेवाले नेक्स्ट जेनरेशन हेडसेट क्वेस्ट 2 की कीमत क्वेस्ट 3 के मुकाबले कम होगी।
लोगो के लिए ये हेडसेट 299.99 डॉलर यानी लगभग 24,688 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। यदि यूजर्स इसकी मेमोरी को एक्सटेंड करना चाहे तो 256GB का क्वेस्ट 2 हेडसेट यूजर्स को 349.99 डॉलर की कीमत पर मिलेगा यानी लगभग 28,803 रुपए के दाम पर मिलेगा।
ताजा समाचार: दिल्ली मेट्रो की नई सुविधा, यात्री कर पाएंगे व्हाट्सएप पर Metro Ticket की बुकिंग
IPL जीतने के बाद पत्नी साक्षी ने MS Dhoni से की ये अनोखी डिमांड, देखें ये अनदेखा वायरल वीडियो