Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 30 हजार रूपये से भी कम है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया है। कंपनी ने यह दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को केवल 10 मिनट चार्ज करके दिनभर उपयोग किया जा सकता हैं।
इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया हैं। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत 29999 रूपये हैं। इस स्मार्टफोन की सेल 30 मई के दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Motorola Edge 40 के फीचर्स
Motorola Edge 40 में 6.55 इंच का फुल HD+ LED डिस्प्ले दिया गया हैं। इसका रिफ्रेश रेट 144HZ हैं। इसके डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल हैं। इसका एक्सपेक्ट रेश्यो 20:9 हैं।
इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया हैं। यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर, फेस अनलॉक, Moto Secure दिया गया हैं।
इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई हैं, जो 68W फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 15W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम भी दिया गया हैं। कंपनी ने यह दावा किया है कि इस स्मार्टफोन को केवल 10 मिनट चार्ज करके दिनभर उपयोग किया जा सकता हैं।
इस स्मार्टफोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके साथ साथ इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमेरा दिया गया हैं।
इस स्मार्टफोन की कीमत
Motorola के इस 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 29999 रूपये हैं। इस स्मार्टफोन को लॉन्चिंग ऑफर में एक्सचेंज ऑफर के साथ 27999 रूपये में खरीदा जा सकता हैं। इस स्मार्टफोन की पहली सेल 30 मई के दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
मध्य प्रदेश: देवास बायपास पर हुआ भयानक हादसा, दुर्घटना में 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत