Mahindra THAR Roxx MX1: पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की तरफ से अपनी 5-डोर थार रॉक्स को लॉन्च किया गया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। वैसे महिंद्रा ने अपनी अभी सिर्फ अपने बेस वेरिएंट MX1 की कीमत के बारे में नहीं बताया गया है। यह कार ऑफ रोडिंग के मामले में भी बढ़िया है। आइए आपको महिंद्रा थार रॉक्स के MX1 बेस वेरिएंट के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Mahindra THAR Roxx MX1 का इंजन
महिंद्रा थार रॉक्स के MX1 बेस वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 162 hp की अधिकतम पावर और 330 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक अन्य डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। यह दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन है।
यह इंजन 152hp की अधिकतम पावर और 330 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन जोड़ा गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED टेल लैंप और 18-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं।
Mahindra THAR Roxx MX1 के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, USB-C चार्जिंग पोर्ट, कीलेस एंट्री, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, पुश बटन और 60:40 स्प्लिट रियर सीट फंक्शनलिटी फीचर्स मिलते हैं।
वहीं सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), EBD के साथ ABS, 3-पॉइंट सीटबेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
ताज़ा अपडेट: राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक करना होगा ये जरूरी काम, वरना अनाज का एक दाना नहीं मिलेगा!
किनसे होगा THAR Roxx का मुकाबला?
महिंद्रा THAR Roxx मार्केट में लॉन्च होने के बाद फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से मुकाबला करेगी। इस कार के पेट्रोल ट्रिम को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत और डीजल वेरिएंट को 13.99 लाख रुपये की कीमत में लाया गया है।