Hide Instagram Activity Status: अपनी प्राइवेसी मेंटेन करने तथा अनचाहे कॉन्टैक्ट्स से बचने के लिए Instagram अपने यूजर्स को अपना एक्टिविटी स्टेटस हाइड करने का ऑप्शन देता है। Instagram के इस फीचर को यूज करने के लिए यूजर को सेटिंग में कुछ परिवर्तन करने होते है।
आइए देखते है की कैसे आप अपने इंस्टा अकाउंट के एक्टिविटी स्टेटस को हाइड कर सकते है और ऐसा करने से क्या क्या फायदा होगा। पूरा प्रोसीजर जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहिए।
Instagram पर कर सकते है एक्टिविटी स्टेटस को हाइड
तो दोस्तो आप सभी इंस्टाग्राम सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में तो जानते ही होंगे और कई लोगो के यहां अकाउंट्स भी होंगे ही। इंस्टा एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। जहां लोग चैटिंग कर सकते है रील और पोस्ट भी शेयर कर सकते है।
इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को एक फैसिलिटी प्रोवाइड करता है की यूजर ये पता कर सकता है की उसके कॉन्टैक्ट के कितने लोग ऑनलाइन है और अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसका लास्ट सीन कब था ये भी पता कर सकते हैं।
परंतु कभी कभी हम चाहते है की हमारा करेंट एक्टिविटी स्टेटस या लास्ट सीन का स्टेटस किसीको पता न रहे। ऐसे में इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को अपने एक्टिविटी स्टेटस को हाइड करने का ऑप्शन देता है।
इन स्टेप्स को कर सकते है फॉलो
अपने एक्टिविटी स्टेटस को हाइड करने के लिए यूजर्स को सिर्फ ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले अपना इंस्टा अकाउंट लोग इन करना होगा वहा अपनी प्रोफाइल को क्लिक कटने पर आपको तीन लाइन दिखेंगे उसपर क्लिक करके सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाना होगा यहां आपको एक्टिविटी स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा इस ऑप्शन को डिसेबल करना होगा।
ये है डिसएडवांटेज
अपने सेटिंग में इतना परिवर्तन करते ही आपका एक्टिविटी स्टेटस कोई नही जान सकेगा। पर इस सेटिंग को अप्लाई करते ही आपका एक्टिविटी स्टेटस हाइड हो जायेगा और आप ऑनलाइन हो या नही ये किसीको पता नही चलेगा।
न ही आपके लास्ट सीन के बारे में कोई जान सकेगा। परंतु आप भी ये नही देख पाएंगे की आपके कॉन्टेक्ट में कोई ऑनलाइन है या नही, किसीका लास्ट सीन भी नहीं देख पाएंगे।
ताजा समाचार: Indian Railways में टिकट कैंसल करते समय न करें ये गलती, वरना नहीं मिलेगा रिफंड
कमलनाथ के बाद अब सीएम शिवराज सिंह के लगे पोस्टर, लिखा – 50 फीसदी लाओ, फोन पे काम कराओ