Ration Card eKYC Update: राशन कार्ड धारकों के लिए बेहद अच्छी खबर है। खासतौर पर यह खबर बिहार के लाखों राशन कार्ड धारकों के लिए हैं। दरअसल, राज्य के राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड का आधार से ई-केवाईसी (eKYC) कराने के लिए कहा गया था। इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने 30 सितंबर तारीख रखी है।
वहीं जो राशन कार्ड धारक 30 सितंबर तक ई-केवाईसी (eKYC) नहीं करवाएंगे उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। ऐसे में जरूरी है कि राशन कार्ड धारक राशन की दुकान पर जाकर फ्री में आधार सीडिंग करवा लें, वरना उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा। साथ ही उन्हें राशन नहीं मिलेगा।
वैसे आपको जरूरी बात बता दें कि बायोमेट्रिक अपडेट करवाने के लिए धारकों को अपडेट सेंटर पर जाना पड़ेगा। यहां जाकर आप इसे आसानी से अपडेट कर पाएंगे। अगर राशन कार्ड का आधार से ई-केवाईसी नहीं करवाने पर राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा।
कैसे करें Ration Card eKYC
राज्य के राशन कार्ड लाभार्थी राशन की दुकान जाकर फ्री में ई-केवाईसी आधार सीडिंग करवा सकेंगे। वहीं जो राशन कार्ड धारक बिहार से बाहर रहते हैं वो (केंद्र शासित प्रदेश, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, पांडुचरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलगाना, उत्तराखंड, यूपी एवं पश्चिम बंगाल को हटाकर) वो कार्ड धारक अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी (eKYC) करवा सकते हैं।
बता दें कि ई-केवाईसी (eKYC) करवाने के लिए पास की राशन की दुकान पर विजिट करना होगा। यहां पर डीलर को आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी। यहां पर धारक का फिंगरप्रिंट स्कैन करके बॉयोमैट्रिक डेटा लिया जाएगा। इस तरह ई-केवाईसी (eKYC) का प्रोसेस पूरा होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य के कुल 30 जून तक 8.39 करोड़ राशन कार्ड धारकों में से 07.84 करोड़ राशन कार्डधारकों ने ई-केवाईसी (eKYC) का काम पूरा कर लिया है।
eKYC से जुड़ी जरूरी बातें
ई-केवाईसी के तहत राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड को आधार से जोड़ना होगा। ई-केवाईसी होने से यह पता चलता है कि सही लाभार्थी को राशन का फायदा मिल रहा है। इसकी वजह से राशन की काला-बाजारी और अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।
ई-केवाईसी करवाने से राशन कार्ड की जानकारी अपडेट हो जाएगी, जिसमें परिवार के सदस्यों और फोन नंबर आदि शामिल हैं। वहीं राशन कार्ड धारकों को सरकारी योजनाओं का फायदा मिलता है। बता दें कि, eKYC करवाने के लिए नजदीकी राशन कार्ड की दुकान पर जाना होगा।