Twitter के मालिक एलोन मस्क ने Twitter को लेकर बड़ा ऐलान किया है । मस्क का कहना है की उनका डाटा लीक हो रहा है। इसीलिए इसके सॉल्यूशन में अब उन्होंने अपने एप में कड़ाई बरतने का निर्णय लिया है। अब से कोई भी ट्वीट देखने के लिए यूजर्स को पहले लॉगिन करना अनिवार्य होगा। आइए देखते है आखिर क्या है ये पूरा मामला।
Twitter का डाटा लीक हो रहा है
तो दोस्तो आप सब लोगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter के बारे में तो सुना ही होगा। ये एक ब्लॉगिंग एप है जो अपने यूजर्स को अपने विचार ट्वीट करने की सुविधा देता है जिससे वो अपने मत सभी लोगो तक पहुंचा सके।
Twitter के मालिक एलोन मस्क इस प्लेटफार्म को केवल ट्वीट करने तक सीमित नहीं रखना चाहते बल्कि ये ट्विटर को एक ऑल इन वन एप बनाना चाहते है। ताकि यूजर्स के सारे काम एक ही एप में हो जाए।
किसी भी काम के लिए यूजर्स को भटकना न पड़े। एलोन मस्क ने ट्वीटर को खरीदने के बाद उसे एक ऑल इन वन एप बनाने के लिए कई कदम उठाए और एप में बहुत से चेंजेस किए।अब ट्विटर पुराने ट्विटर जैसा नहीं रह गया।
अब लॉगिन करना हुआ कंपल्सरी
अब ट्विटर पुराने ट्विटर जैसा नहीं रह गया। परंतु कंपनी के मालिक एलोन मस्क ने एप के डाटा के लीक होने और उसका मिस यूज होने को लेकर नाराजगी जताई है। एलोन मस्क का कहना है की कई AI कंपनियों और अन्य बड़ी कंपनियों द्वारा ट्विटर का डाटा यूज किया जा रहा है। इस विषय को लेकर मस्क कई बार नाराजगी जता चुके है।
यूजर के डाटा को सेफ रखना यह कंपनी की पहली प्रायोरिटी होती है। इस समस्या का टेंपररी सॉल्यूशन देते हुए मिक्स ने कहा है की अब से कोई भी यूजर बिना लॉगिन किए किसी भी अन्य व्यक्ति का ट्वीट नही देख पाएगा। मतलब अगर किसी व्यक्ति को ट्वीट्स देखने है तो उनका ट्विटर पर अकाउंट होना आवश्यक है।
ताजा समाचार: मेटा ने किया Whatsapp के एक बेहतरीन फीचर का खुलासा, अब QR की मदद से कर सकेंगे चैट ट्रांसफर
फ़्रांस दंगों के बीच उठी CM योगी को भेजने की मांग, असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज