Mpox Virus: एक समय था जब लोग कोरोना माहमारी से परेशान थे और इससे उबरने में काफी समय लग गए। हालांकि इससे पूरी तरह उबर नहीं पाए थे कि एक और जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है। इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दो साल में लगातार दूसरे साल मंकीपॉक्स को लेकर हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया है।
दरअसल, अफ्रीका के एक देश में इस महामारी का भयंकर संक्रमण हुआ, जिसके बाद अफ्रीकी देश कांगो में हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया गया। बता दें कि मंकीपॉक्स (Mpox Virus) ने पिछले साल की तुलना में 160 फीसदी ज्यादा असर डाला। पहले यह महामारी कांगो से शुरू हुई और अब 13 अन्य देशों में आ चुका है।
अभी तक 517 से ज्यादा लोग मंकीपॉक्स से संक्रमित होकर मौत के गाल में समा चुके हैं। अफ्रीका देश से शुरू हुई मंकीपॉक्स बीमारी ने महामारी का रूप ले चुकी है। वहीं दूसरी तरफ WHO ने माहमारी ने चिंता जाहिर की है। WHO ने कहा कि यह बीमारी पिछले साल की तुलना में ज्यादा संक्रमित हो चुकी है।
अब यह महामारी पिछले साल की तुलना में 160 फीसदी से ज्यादा संक्रमण फैला रही है। अफ्रीकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, अभी तक 17000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अभी तक कम से कम 517 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंकीपॉक्स को एक संक्रामक बीमारी बताया जा रहा है। मंकीपॉक्स पहले एक स्थानिक स्ट्रेन के प्रसार से शुरू हुआ, जिसे क्लेड के नाम से जाना जाता है। पर अब एक नया वेरिएंट क्लेड Ib आ गया है, जो ज्यादा तबाही मचा रहा है।
Mpox Virus के लक्षण
मंकीपॉक्स के लक्षणों की बात करें तो इसमें बुखार आना, उल्टी, शरीर पर फोड़े और मवाद बनना आदि। इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में हर जगह फोड़े होने लगते हैं। इसके आलावा यौन संबंध बनाना भी लक्षणों में शामिल हैं। इस महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप को देखते हुए WHO ने हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान किया।
यह अफ्रीकी देश से शुरू होकर बुरुंडी, केन्या, रवांडा और युगांडा समेत 13 देशों में दस्तक ले चुका है। इसके बाद WHO को हेल्थ इमरजेंसी का ऐलान करना पड़ा। इसके पहले भी मंकीपॉक्स के क्लेड IIb वेरिएंट ने 2022 में तबाही मचाई है। तभी WHO ने 10 महीने के लिए पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू की थी।